खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर कारीगर किए बेहोश, 23 लाख का जेवर लेकर फरार, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के सदर बाजार स्थित अनूप ज्वेलर्स से 23 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर लेकर फरार कारीगर को एक साल बाद कोतवाली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 17 दिसंबर 2019 को ज्वेलर्स महावीर चंद बरड़िया के कारीगरों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था और जेवरात लेकर फरार हो गया था।
उसे पश्चिम बंगाल के हुगली से पुलिस टीम पकड़कर रायपुर लाई है। टीआई मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली संकीपारा बांदीपुर निवासी प्रशांतो संकी उर्फ विप्लव सामंत को गिरफ्तार किया गया है।
वह साल 2019 से लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में फरार चल रहा था। उसके साथियाें की तलाश की जा रही है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
चोरी करने आए थे रायपुर
पुलिस के मुताबिक प्रशांतो ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के भरतपुर निवासी राजेश अली और शेख राजू के लिए काम करता था। दोनों ने रायपुर में चोरी करने का प्लान बनाया और उसे सदरबाजार में काम करने भेजा। अनूप ज्वेलर्स में काम करने लगा और दूसरे कारीगरों के साथ बूढ़ातालाब में किराए के मकान में रहने लगा।
16 दिसंबर को शेख राजू अपने साथी तपन के साथ गोलबाजार पहुंचा। इसके अगले दिन उसने कारीगरों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और चाबी लेकर कारखाना गया। वहां से जेवरात लेकर फरार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS