पहली बार CG में दिव्यांग टी-20 कप ट्राॅफी का आयोजन : रेड, ब्लू, ग्रीन व येलो टीम के बीच होगा मुकाबला, 20 से 23 फरवरी तक खेले जाएंगे मैच...

पहली बार CG में दिव्यांग टी-20 कप ट्राॅफी का आयोजन : रेड, ब्लू, ग्रीन व येलो टीम के बीच होगा मुकाबला, 20 से 23 फरवरी तक खेले जाएंगे मैच...
X
नेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच खेलने के लिए देशभर से खिलाड़ियों को दिल्ली कैंप में बुलाया गया था। जहां 100 खिलाड़ी शामिल हुए.. पढ़िए पूरी खबर...

हिमांशु शर्मा/रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फिर से एक बार नेशनल लेवल का मैच होने जा रहा है। 22 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ को नेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस मैच की मेजबानी की जाएगी। नेशनल मैच के लिए देशभर के दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलाकर चार टीमें बनाई गई हैं। शहीद वीरनारायण सिंह इंडियन दिव्यांग टी-20 कप ट्राॅफी के लिए चार दिवसीय मैच का मुकाबला 20 फरवरी लेकर 23 फरवरी तक होगा।

देशभर से आएंगी चार टीमें

उल्लेखनीय है कि, दर्शकों के लिए मैच के टिकट फ्री रहेंगे। इससे पहले आज तक दूसरे राज्यों में नेशनल मैच खेले जाते थे। हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच का मुकाबला शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया था। नेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच खेलने के लिए देशभर से खिलाड़ियों को दिल्ली कैंप में बुलाया गया था। जहां 100 खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें से 70 खिलाड़ियों को सलेक्ट कर 64 लोंगों की 4 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों का नाम रेड, ब्लू, ग्रीन व येलो रखा गया है। इन चारों टीमों के बीच मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है।


भिलाई में ठहरेंगी टीमें

चारों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भिलाई के दो होटलों में की गई है। साथ ही डीसीसीआई द्वारा मैच के लिए दस लाख रुपए का बजट दिया गया है। इसमें खिलाड़ियों के रुकने, खाने, टी-शर्ट, शील्ड समेत आने-जाने के लिए दो बसों की सुविधा दी जाएगी। वहीं बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के आने-जाने का खर्च भी डीसीसीआई द्वारा दिया जाएगा। संघ ने कई स्पांसर्स से भी मैच की व्यवस्था को लेकर बातचीत की जा रही है। वहीं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन सेक्टर 10 भिलाई द्वारा भी इसका खर्च उठाया जाएगा।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के आने की संभावना

आयोजन में पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के आने की संभावना जताई जा रही है। एसोसिएशन द्वारा पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से बातचीत की जा रही है। इनमें गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि, हरभजन सिंह से भी बात की गई, पर उन्होंने किसी कारणवश आने से मना कर दिया। पूर्व खिलाड़ी दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिस की जानकारी देने आएंगे।

विजेता खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच में होंगे शामिल

रायपुर में होने वाले नेशनल मैच में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, उन्हें आगे अंतर्राष्ट्रीय मैच में शामिल होने पर मौका मिलेगा। पिछली बार इंग्लैंड में हुए दिव्यांग वर्ल्ड कप में भारत ने जीत दर्ज कराई थी। इस नेशनल मैच में जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं ट्राॅफी समेत मैन ऑफ द मैच, सीरीज व अन्य ट्रॉफी भी दी जाएंगी। मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।

22 साल में पहली बार मिला मौका

खुशी की बात है, 22 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को नेशनल मैच की मेजबानी मिली है। अब तक दूसरे राज्यों को यह मौका मिलता रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शहीद वीरनारायण सिंह इंडियन दिव्यांग टी-20 कप ट्राॅफी के तहत मैच खेले जाएंगे।

Tags

Next Story