प्रदेश में पहली बार अब दुर्ग के शासकीय कॉलेज में कराएंगे मैनेजमेंट की पढ़ाई

प्रदेश में पहली बार अब दुर्ग के शासकीय कॉलेज में कराएंगे मैनेजमेंट की पढ़ाई
X
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी बीबीए, यह कोर्स आमतौर पर निजी कॉलेजों में ही संचालित होता है, लेकिन दुर्ग का शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रदेश का पहला कॉलेज होगा,

भिलाई। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी बीबीए, यह कोर्स आमतौर पर निजी कॉलेजों में ही संचालित होता है, लेकिन दुर्ग का शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रदेश का पहला कॉलेज होगा, जिसमें छात्राएं बीबीए की पढ़ाई कर सकेंगी। यह कोर्स जहां निजी कॉलेजों में करीब 30 हजार रुपए सालाना और 16 हजार प्रति सेमेस्टर की फीस से कराया जाता है, वहीं कन्या महाविद्यालय में 1200 से 1500 रुपए में हो जाएगा। अभी तक गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए बीबीए की पढ़ाई उनके बजट से बाहर थी, लेकिन अब सरकारी कॉलेज में छात्राएं मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगी। वहीं आगे एमबीए करने का विकल्प भी होगा।

अगले साल 60 सीटों पर प्रवेश

दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने आगामी सत्र के लिए कॉलेजों की मांग के अनुरूप नए विषय और संकाय शुरू करने की मंजूरी दे दी है। दुर्ग कन्या महाविद्यालय में बीबीए की 60 सीटें स्वीकृत कर दी गई हैं। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस से नहीं, बल्कि सामान्य कोर्स की तरह चलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने बीबीए के लिए सहायक प्राध्यापकों के दो पद भी साथ में स्वीकृत किए हैं। प्रयोगशाला परिचारक का एक पद भी दिया गया है।

दुर्ग जिले के तीन कॉलेज शामिल

नए संकाय शुरू करने की फेहरिश्त जारी कर दी गई है, जिसमें शासकीय महाविद्यालय, उतई को बीएससी सूक्ष्म जैविकी और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की 60-60 सीटें दी गई हैं। विद्यार्थियों को अब उतई कॉलेज में डीसीए करने का मौका मिलेगा, इसमें 90 सीटें रहेंगी। इनके लिए सहायक प्राध्यापक, प्रयोगशालाओं के लिए तकनीशियन और परिचारक के पद भी स्वीकृत किए हैं। दुर्ग जिले में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन को एमएससी में वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र की 25 सीटें मिली हैं। वहीं यहां एमए अंग्रेजी भी शुरू होगा, जिसमें अगले साल 30 सीट पर प्रवेश दिए जाएंगे।

कॉलेजों के पद हुए स्वीकृत

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 23 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय, संकाय शुरू करने पद स्वीकृति भी दे दी है। पाटन कॉलेज काे सभी मिलाकर 34 पद दिए गए। प्रदेश के तमाम कॉलेजों को मिलाकर प्राध्यापक के 34 पद भी मिले हैं। वहीं स्नातक स्तर पर 32 और 35 सहायक प्राध्यापक स्नातकोत्तर स्तर पर दिए गए हैं। प्रयोगशाला तकनीकीशियन के कुल 18 पद स्वीकृत हुए हैं। वहीं 22 लैब परिचारक के पद भी साथ में मिले हैं।

जिले के लिए बड़ी सौगात

गर्ल्स कॉलेज दुर्ग पहला शासकीय कॉलेज में जिसमें बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी। यह जिले के लिए बड़ी सौगात है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए सहायक प्राध्यापकों के पद भी दे दिए हैं। सामान्य फीस पर छात्राएं मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगी।

Tags

Next Story