विदेशी छात्राओं ने छत्तीसगढ़िया दोस्त के घर मनाई दिवाली : साड़ी पहन किया इंडियन मेकअप, छत्तीसगढ़ी पकवान और रंगोली भी बनाई, देखने लगी ग्रामीणों की भीड़

विदेशी छात्राओं ने छत्तीसगढ़िया दोस्त के घर मनाई दिवाली : साड़ी पहन किया इंडियन मेकअप, छत्तीसगढ़ी पकवान और रंगोली भी बनाई, देखने लगी ग्रामीणों की भीड़
X
दिवाली के मौके पर पबाला और नताशा ने खूबसूरत सी साड़ी पहनी और इंडियन मेकअप किया। दोनों विदेशी छात्राओं ने शुभ्रा और उसके घरवालों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए और खूबसूरत रंगोली भी बनाई। पबाला और नताशा ने कहा कि उन्हें ये सब करने में बहुत मजा आया। पढ़िए पूरी खबर...

देवराज दीपक/बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में साऊथ अफ्रीका और जिम्बावे के छात्र दीपावली पर्व मनाने आए। गांव में आए विदेशी छात्राओं को देखने पूरा का पूरा गाँव आ पहुंचा। फिर विदेशी छात्राओं की आरती उतार कर, तिलक लगाकर उन्हें घर में प्रवेश कराया गया। इस स्वागत को देख विदेशी छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इंडियन दोस्त के घर मनाई दीपावली

उल्लेखनीय है कि प्रकाशमय दीपोत्सव पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को इस पर्व को देखने और समझने के लिए विदेश से आकर राजधानी रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही छात्राओं में से दो छात्राएं अपनी इंडियन दोस्त शुभ्रा मिरी के घर मेहमान बनीं। इसमें एक 24 वर्षीय पबाला लीसोथो साउथ अफ्रीका की रहने वाली है और यहां बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। वहीं दूसरी हरारे जिम्बाब्वे की रहने वाली 19 वर्षीय नताशा न्याशा भी शुभ्रा के घर दिवाली मनाने पहुंची। नताशा कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर में सोशल वर्क की स्टडी कर रही है। देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़िया कल्चर की तारीफ की

पबाला और नताशा के साथ ही यूनिवर्सिटी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम गोबरसिंघा में रहने वाली शुभ्रा मिरी भी पढ़ती है। शुभ्रा की दोस्ती इन दोनों से पढ़ाई के दौरान हुई। 15 दिन पहले शुभ्रा ने अपनी इन विदेशी दोस्तों को अपने घर दिवाली में आने का मौका दिया। भारतीय संस्कृति से प्रभावित पबाला और नताशा ने खुशी-खुशी इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और दीपावली के दिन शुभ्रा के घर पहुंचीं। दिवाली के मौके पर दोनों ने खूबसूरत सी साड़ी पहनी और इंडियन मेकअप किया। दोनों विदेशी छात्राओं ने शुभ्रा और उसके घरवालों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए और खूबसूरत रंगोली भी बनाई। पबाला और नताशा ने कहा कि उन्हें ये सब करने में बहुत मजा आया। दोनों प्रदेश की जीवन शैली और संस्कृति को देखना चाहते थे और दीपावली पर्व में शामिल होकर छत्तीसगढ़ी कल्चर का खूब तारीफ किया। उन्होंने कहा कि दीपावली खूबसूरत और रोशनी का त्योहार है, उन्हें भी ये त्योहार मनाकर दिली खुशी हुई है। दोनों ने अपने हाथों में मेहंदी भी लगाई।​ देखिए वीडियो-

विदेशी छात्राओं को देखने लगी भीड़

इधर गांव वाले भी दोनों छात्राओं को देख बेहद खुश थे। गांव आने पर पबाला और नताशा की आरती उतारी गई। लोगों ने उन्हें माला पहनाकर उन्हें तिलक भी लगाया और मुंह मीठी कराया। भारत के अतिथि सत्कार को देखकर छात्राएं भी हैरान रह गईं। उन्होंने ग्रामीणों को इस स्वागत के लिए बहुत धन्यवाद दिया। शुभ्रा मिरी के घर भी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की इन युवतियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story