चिड़ीमार पकड़कर पीठ थपथपा रहा वन विभाग : सीतानदी-उदंती अभयारण्य के रिसगांव रेंज में जाल और धनुष के साथ ग्रामीण को किया गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के वनांचल और सुदूर इलाके में ग्रामीणों द्वारा जाल फैलाकर पक्षियों का शिकार करना कोइ नई बात नहीं है। कई स्थानों पर तो पीढ़ियों से शिकार कर खाते चले आ रहे इन ग्रामीणों को यह पता तक नहीं होता कि पक्षियों को पकड़ना अपराध है। वे कभी जाल फैलाकर तो कभी तीर-धनुष से चिड़ियों को मारकर खाते चले आ रहे हें। लेकिन जब वन विभाग पर शिकारियों को पकड़ने का दबाव बढ़ता है तो वे ऐसे ही निरीह ग्रामीणों को 'शिकारी' बताकर कानून के शिकंजे में जकड़ लेते हैं। क्योंकि बड़े शिकारी न तो उन्हें पकड़ने हैं और न ही वे इनकी पकड़ में आने वाले हैं। इसी तरह के एक मामले में धमतरी जिले में सीतानदी, उदंती टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में मुंहकोट बीट के कक्ष क्रमांक 220 में कर्रा पड़ाव नाला के पास पक्षियों का शिकार करने के लिए एक ग्रामीण जाल बिछाए बैठा था। बस फिर क्या था वन विभाग के 'कर्तव्यनिष्ठ' कर्मचारियों ने उसे धर दबोचा। अब विभाग के कर्मचारियों ने लच्छन को बड़ा शिकारी बताकर गिरफ्तार कर लिया है। उससे धनुष नुमा एक लकड़ी जब्त की गई है जिसे हथियार बताया जा रहा है और चिड़िया फंसाने वाली जाल भी विभाग ने जब्त किया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS