वनकर्मी को हाथी ने दौड़ाया : अचानक बीच सड़क पर आ धमका भयानक हाथी... जान बचाने बाइक छोड़कर भागा.. तब हाथी ने क्या किया... देखिए वीडियो

वनकर्मी को हाथी ने दौड़ाया : अचानक बीच सड़क पर आ धमका भयानक हाथी... जान बचाने बाइक छोड़कर भागा.. तब हाथी ने क्या किया... देखिए वीडियो
X
हाथी बीच सड़क पर रास्ता रोककर खड़ा हो गया। इसके बाद डर के मारे वन कर्मचारी अपनी बाइक को दूर छोड़कर भागने लगा। वन कर्मचारी को भागता देख हाथी ने उसे दौड़ाया। पढ़िए पूरी खबर...

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना देखने को मिलती रहती है। कभी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो कभी सड़कों पर लोगों के लिए मुसीबत बनकर घूमते हुए नजर आ जाते हैं।

इसी बीच चारगांव जबर्रा इलाके में जंगलों के बीच वन विभाग के कर्मचारी जब दफ्तर से ड्यूटी कर घर जा रहे थे तभी हाथी बीच सड़क पर रास्ता रोककर खड़ा हो गया। इसके बाद डर के मारे वन कर्मचारी अपनी बाइक को दूर छोड़कर भागने लगा। वन कर्मचारी को भागता देख हाथी ने उसे दौड़ाया। हाथी ने वन कर्मचारी के बाइक को पटक दिया। यह पूरा चारगांव जबर्रा इलाका है जिले में लगातार हाथियों का आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम ने आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है।

Tags

Next Story