जंगलों को लील रही आग : यहां मुख्य मार्ग के दोनो ओर कई स्थानों पर जल रहे जंगल...विभाग बेपरवाह, बुझाने की कोशिश तक नहीं हो रही

जंगलों को लील रही आग : यहां मुख्य मार्ग के दोनो ओर कई स्थानों पर जल रहे जंगल...विभाग बेपरवाह, बुझाने की कोशिश तक नहीं हो रही
X
आग का दायरा लगातार तेजी से फैलता जा रहा है। लेकिन इतनी तेज आग को रोकने के लिए दोनों वनमंडलों के अधिकारी और कर्मचारी बेपरवाह हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश सिंह पवार/पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही और बिलासपुर वन मंडलों की सीमाओं के जंगलों में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरा जंगल तहस-नहस होता दिख रहा है। उस पर भी हद यह कि जंगल में लगी इस आग को बुझाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच रही। दरअसल, बिलासपुर वनमंडल के बेलगहना और मरवाही वनमंडल के खोंडरी और पेंड्रा रेंज की सीमा के बीच बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग पर रोड के दोनों तरफ पहाड़ों और जंगलों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर आग लगी हुई है। आग का दायरा लगातार तेजी से फैलता जा रहा है। लेकिन इतनी तेज आग को रोकने के लिए दोनों वनमंडलों के अधिकारी और कर्मचारी बेपरवाह हो गए हैं। यहां के जंगल आग की वजह से खत्म होते जा है, उधर प्रशासन नींद में सोता हुआ दिखाई दे रहा है।


Tags

Next Story