Formation of new government in CG : विधायक दल की बैठक के बीच मिला बड़ा संकेत, डिप्टी सीएम भी बनाएगी भाजपा...पढ़िए किस तरह चल रही है बैठक

Formation of new government in CG  : विधायक दल की बैठक के बीच मिला बड़ा संकेत, डिप्टी सीएम भी बनाएगी भाजपा...पढ़िए किस तरह चल रही है बैठक
X
डॉ. रमन ने जो संकेत दिए हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, सीएम के साथ ही एक या दो डिप्टी सीएम के नाम भी आज ही तय हो सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर( BJP office Kushabhau Thackeray complex)में छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh)भी पहुंच चुके हैं। पर्यवेक्षकों ने सबसे पहले डॉ. रमन सिंह के साथ ही चर्चा की है। इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकलते वक्त डॉ. रमन ने मीडिया से बात की। सीएम पद के लिए तो उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि, इस बार भाजपा भी डिप्टी सीएम बना सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, सीएम के साथ ही एक या दो डिप्टी सीएम के नाम भी आज ही तय हो सकते हैं।

भाजपा कार्यालय के पास समर्थकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के पोस्टर लगा रखे हैं।

पर्यवेक्षकों के साथ ऐसे चल रही है चर्चा

उधर, प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में पर्यवेक्षकों और विधायकों की वन टू वन मिटिंग शुरू हो चुकी है। पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्‍यंत कुमार गौतम प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में अलग-अलग कमरों में विधायकों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक पर्यवेक्षक 18-18 विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद विधायकों से सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर भी कराया जाएगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इस प्रक्रिया में एक से दो घंटे का वक्‍त‍ि लग सकता है। चर्चा है कि 4 बजे पर्यवेक्षक प्रेसवार्ता को संबोधित कर सकते हैं।

पर्यवेक्षकों ने ये कहा था

कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा। इससे पहले भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

Tags

Next Story