मोहला-मानपुर-चौकी में प्रेस क्लब का गठन : एनिश पुरी गोस्वामी अध्यक्ष और कलीमुद्दीन खान बने सचिव

मोहला-मानपुर-चौकी में प्रेस क्लब का गठन : एनिश पुरी गोस्वामी अध्यक्ष और कलीमुद्दीन खान बने सचिव
X
एक सितम्बर से अस्तित्व में आ रहे नवीन जिला के लिए जिला प्रेस क्लब का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब के सदस्यों ने सर्व सहमति से एनिश पुरी गोस्वामी को अध्यक्ष चुना। पढ़िए पूरी खबर...

अम्बागढ़ चौकी। नवीन जिला घोषित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी वनांचल क्षेत्र के पत्रकार और संवाददाताओं ने एक बैठक कर जिला प्रेस क्लब का गठन किया है। बैठक में सर्व सहमति से एनिश पुरी गोस्वामी को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं उपाध्यक्ष भी चुन लिए गए हैं।

नए प्रेस क्लब का गठन

उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित चौकी, मोहला, मानपुर, औंधी क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर वर्षों से कार्य कर रहे पत्रकार और संवाददाताओं की उपस्थिति में मंगलवार को मोहला वन विभाग विश्राम गृह में बैठक हुई। इसमें एक सितम्बर से अस्तित्व में आ रहे नवीन जिला के लिए जिला प्रेस क्लब का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब के सदस्यों ने सर्व सहमति से एनिश पुरी गोस्वामी को अध्यक्ष चुना। इसी तरह उपाध्यक्ष कमलेश सारस्वत, योगेन्द्र सिंगने और जिब्राइल खान को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष के लिए शमीम तिगाला, सचिव कलीमुद्दीन खान और सहसचिव केजन साहू को चुना गया है। पत्रकार अनिल मानिकपुरी, अवधेश त्रिपाठी, ज्ञानचन्द्र कुम्भज, ताराचंद शर्मा और शिवाजी राव बारलो क्लब के संरक्षक और फाउंडर मेम्बर के सदस्य होंगे। बैठक में दामोदर प्रसाद शर्मा, हरदीप छाबड़ा, प्रमोद निर्मल, लक्ष्मीकांत सोनी, आशीष कसार, जावेद खान, जितेन्द्र गायकवाड़, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज यादव, मनमोहन सिंह मलगामे, ऐश्वर्य साहू, विनोद टेम्बुरकर, सरवरी खान आदि प्रेस क्लब के अहम सदस्य नियुक्त किए गए।

Tags

Next Story