छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा मुख्यालय में फहराया तिरंगा, कहीं ये बात

74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर 26 जनवरी को सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (BJP leader Raman Singh) ने दिल्ली में स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
वहीं, उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारा गणतंत्र वैश्विक नेतृत्व में एक बहुत ही विशेष स्थान रखता है। 74 साल में भारत गणराज्य लगातार मजबूत हुआ है। आज हम जिस गौरवशाली अभूतपूर्व स्थिति में हैं, वह हम सभी भारतीयों के कौशल का परिणाम है। पिछले 8 सालों में भारतीय गणतंत्र सोने से कुंदन बनकर उभरा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत गणराज्य की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि का परिणाम है।
इस #RepublicDay पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का प्रतिनिधित्व करते हुए @BJP4India कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को शुभकामनाएं दीं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 26, 2023
मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए यह गौरव व सम्मान का विषय है कि राष्ट्रीय कार्यालय में तिरंगा फहराने का अवसर मिला। (1/2) pic.twitter.com/7r6WylEOzq
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर लिखा मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए यह गौरव व सम्मान का विषय है कि राष्ट्रीय कार्यालय में तिरंगा फहराने का अवसर मिला। भाजपा (BJP) ने मुझे यह दायित्व सौंपकर न केवल संगठन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी का भी सम्मान किया है। आइए इस 74वें गणतंत्र दिवस पर हम सभी मिलकर अपने संघीय ढांचे को मजबूत बनाने का संकल्प लें और उत्कृष्ट भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS