मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर पूर्व सीएम ने साधा निशाना, ट्वीट कर कहा ये...

मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर पूर्व सीएम ने साधा निशाना, ट्वीट कर कहा ये...
X
प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ो में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. ये सियासी दलों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राहुल गांधी को टैग करके ट्वीट किया और कहा कि “राहुल गांधी जी आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के साथ आपसे भी झूठ बोल रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं।” पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ो में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। ये सियासी दलों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा- "राहुल गांधी जी आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के साथ आपसे भी झूठ बोल रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा- "कोरोना से मौत के किस तरह से आंकड़े कांग्रेस सरकार छुपा रही है देखिये! सिर्फ रायपुर में ही आंकड़ों में इतना हेरफेर तो फिर पूरे छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी।"







बता दें राज्य में कोरोना से मौत के आंकड़ो में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। प्रतिदिन जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन को देखें तो कई जिलों के मेडिकल बुलेटिन और राज्य स्तर के मेडिकल बुलेटिन में कोरोना संक्रमितो के मौत के आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।

Tags

Next Story