पूर्व मंत्री ने सीएम पर कसा तंज : कहा- परियोजनाएं भाजपा ने शुरू की और उद्घाटन करके वाहवाही कांग्रेस ने लूटी...

संदीप करिहार/बिलासपुर। सीएम भुपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोंड़पारा नगर के रहने वाले गणेश प्रसाद रजक के घर में भोजन भी किया था। इसके अलावा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इसी संदर्भ में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सीएम बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि, जो उद्घाटन किया है, वे सभी स्मार्ट सिटी परियोजना का है, इन प्रोजेक्टस का टेंडर भाजपा ने किया और उद्घाटन कांग्रेस करके वाहवाही लूट रही है।
सीएम संघी ढ़ाचे का पालन क्यों नहीं करते- अमर
बता दें, शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने भेंट मुलाकात के दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया था। इसी पर चुटकी लेते हुए भाजपा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि,सीएम को आज सामाजिक प्रतिनिधियों की याद आ रही है। हमारी सरकार ने सभी समाज का हमेशा ख्याल रखा, जहां भी सीएम के विरुद्ध बातें होती है तो संघी ढांचे की बात कहते है और उन्होंने इन पांच सालों में कितने केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री को बुलाया है। इसके बावजूद संघी ढांचे का पालन नहीं किया जा रहा है।
पीएम मोदी और सीएम बघेल के बीच कोई मेल नहीं...
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सियासत का दौर जारी है। इसी बीच पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सीएम बघेल पर हमला करते हुए कहा कि, पीएम मोदी और भूपेश बघेल के बीच कोई मेल नहीं। भूपेश बघेल अपनी चिंता करें, मोदी मैजिक पूरी दुनियाभर में चल रहा है। दरअसल, जब मुख्यमंत्री भूपेश बिलासपुर दौरे पर थे, तब उन्होंने कहा था कि मोदी-शाह का जादू देशभर में खत्म हो गया है।
गैंगवार खुलेआम चल रहा है...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री अमर ने कहा कि, इवेंट प्लानर के जरिए कार्यक्रम को प्रायोजित कराया गया है। सीएम एक सप्ताह पहले सर्वे कराते है कि, कौनसा सवाल करवाना है और कैसे हाईलाइट में आना है। अगर किसी ने उनके प्लानर के विपरीत सवाल पूछा तो उन्हें डांट कर भगा देते है। साथ ही कहा कि, बिलासपुर के नागरिकों को विकास नहीं बल्कि जान की सुरक्षा चाहिए। क्योंकि लगातार जिले में गैंगवार चल रहा है और अपराध बढ़ता जा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS