बालको पर बिफरे पूर्व गृहमंत्री कंवर, सात दिनों में कोरबावासियों को रोजगार दें, नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोरबा। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। इस बार वे बालको प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। पूर्व गृहमंत्री कंवर का कहना है कि बालको प्रबंधन ने जिस ठेका कंपनी LIZMONTAGENS INDIA PVT LTD को जिम्मेदारी दी है, वह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है। उन्होंने बालको टीआई के खिलाफ नामजद टिप्पणी पत्र में की है।
पूर्व गृहमंत्री श्री कंवर ने बालको प्रबंधन और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि 7 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे बालको के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। इस आशय का एक पत्र भी उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक को प्रतिलिपि देते हुए बालको प्रबंधन को भेजा है। पढ़िए पत्र-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS