पूर्व गृहमंत्री पैकरा बोले- वीडियो देखकर लगा रहा है कि अंग्रेजी राज चल रहा है..

बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत चेरा में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के जिन ग्रामीणों को सरपंच पति और कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा था, आज उन पीड़ित ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद आदिवासी नेता पैकरा ने कहा है कि वीडियो को देखकर लगा रहा है कि अंग्रेजी राज आ गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के भीतर का यह चर्चित मामला है। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चेरा निवासी कुछ ग्रामीणों की पिटाई कर दी गई थी। अमानवीय तरीके से पेड़ से बांधकर ग्रामीणों को लाठी, डंडे से पीटा गया था। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिख के भी होश फाख्ता हो गए थे। चेरा से लेकर रायपुर तक चर्चा में बनीं इस घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए आज छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी नेता रामसेवक पैकरा भी चेरा गांव पहुंचे। पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान पूर्व गृहमंत्री ने वारदात की वीडियो भी देखा। सरपंच पति समेत कुछ अन्य के लोगों द्वारा बेकसूर ग्रामीणों को बेरहमी से की गई मारपीट का वीडियो देखने के बाद पूर्व गृहमंत्री ने कहा है कि वीडियो देखकर लग रहा है कि यहां अंग्रेजी राज आ गया है। नक्सलवादी इसी तरह जन अदालत लगाकर निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई करते थे। पूर्व गृहमंत्री ने कहा है कि वे पीड़ितों को मुआवजे दिलाने की मांग शासन से करेंगे। देखिए वीडियो-
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS