पूर्व मंत्री ने कलेक्टर से की शिकायत : अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा और गुंडागर्दी को लेकर लिखा पत्र, 7 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग

पूर्व मंत्री ने कलेक्टर से की शिकायत : अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा और गुंडागर्दी को लेकर लिखा पत्र, 7 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग
X
अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा और गुंडागर्दी को लेकर पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। 7 दिनों के अंदर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्र में क्या लिखा है...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा और गुंडागर्दी को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में 7 दिनों के अंदर कार्यवाही करने की मांग की गई है। आम जनता से की जा रही गुण्डागर्दी को जल्द से जल्द रोकरने के लिए एसपी, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।

नियमों के विरूद्ध किया गया निर्माण कार्य- बृजमोहन

दरअसल, जनसंपर्क अभियान के जरिए यह स्पष्ट हो गया कि, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के नक्शे के विपरीत निमार्ण कार्य किया जा रहा है। बस स्टैण्ड के भीतर यात्रियों के बैठने के लिए चबुतरा बनाया गया था, लेकिन उद्घाटन के बाद उन चबुतरों पर दुकानें बना दी गई हैं। पत्र में पूर्व मंत्री बृजमोहन ने लिखा कि, बस स्टैण्ड के पार्किंग पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है। बस स्टैण्ड आने वाले यात्रियों के साथ अभद्रता की जाती है। इसके अलावा लोग चाहे पार्किंग में गाड़ी रखें या नहीं, उनसे पार्किंग का शुल्क लिया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की तरफ से बस स्टैण्ड में ट्रैवल्स का काम करने वाले क्लीनर, टिकट बुक करने वाले एजेन्ट जैसे कर्मचारियों से भी अभद्रता और मारपीट की जा रही है।

अधिकारियों की चल रही मनमानी...

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अधिकारियों की मनमानी के कारण अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड की पूरी व्यवस्था ध्वस्त होती हुआ नजर आ रही है। इसलिए यात्री काफी परेशान है, सरकार इसका समाधान जल्द से जल्द निकाले और 7 दिन में जबाव दें।

Tags

Next Story