ईओडब्ल्यू में शिकायत पर भड़के पूर्व मंत्री : ननकीराम ने कहा- कहीं मेरी बेनामी संपत्ति है तो कराएं कार्रवाई, किसने रोका है

ईओडब्ल्यू में शिकायत पर भड़के पूर्व मंत्री : ननकीराम ने कहा- कहीं मेरी बेनामी संपत्ति है तो कराएं कार्रवाई, किसने रोका है
X
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवरने कहा है कि समाचार पत्र के संपादक से पूछुंगा कि मैंने कहां किया है बेजा कब्जा? यदि मेरी बेनामी संपत्ति या बेजा कब्जा है, तो करवाएं कार्यवाही कराए तुरंत। ननकीराम ने और क्या-क्या कहा, पढ़िए...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई है। इस पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवरने कहा है कि समाचार पत्र के संपादक से पूछुंगा कि मैंने कहां किया है बेजा कब्जा? यदि मेरी बेनामी संपत्ति या बेजा कब्जा है, तो करवाएं कार्यवाही कराए तुरंत। समाचार पत्र के लोग बड़े आदमी हैं, कुछ भी कर सकते हैं। मैं तो आदिवासी नेता हूं, पर पूरा जीवन सच्चाई के साथ जिया हूं और आगे भी जीते रहूंगा। मुझे इन झूठे हथकंडों से फर्क नहीं पड़ता। कंवर ने कहा कि यह शिकायत पूर्ण रूप से प्रायोजित है।

Tags

Next Story