गुड्डू मुस्लिम पर ट्विटर वार: पूर्व मंत्री ने कहा- यूपी के माफिया छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कांग्रेस उनका स्वागत कर रही है, सुशील ने दिया करारा जवाब

रायपुर। अतीक अहमद और भाई अशरफ की मौत के बाद से गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। लेकिन अब इस मामले की आग छत्तीसगढ़ तक फैलने लगी है। इस मसले पर राजनीतिक पार्टियों के बीच ट्वीट वार होता नजर आ रहा है। वैसे तो यह केस यूपी का है, लेकिन यह छत्तीसगढ़ कैसे आया आइए हम आपको बताते है। यूपी एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ महासमुंद में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली है। इधर छत्तीसगढ़ महासमुंद में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिलना, उधर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्विटर के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलना, जिसके बाद से यूपी का फरार गुड्डू मुस्लिम अब छत्तीसगढ़ का बन गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुलडोजर के विरोध बात करते हैं तो अपराधी समझ जाते हैं कि यही भाई संरक्षण देने वाला है। यूपी के माफिया भागकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कांग्रेस सरकार उनका स्वागत कर रही है। इस ट्वीट के बाद से प्रदेश में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। इसके अलावा यूपी का फरार गुड्डू मुस्लिम अब छत्तीसगढ़ का बन गया है।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने बृजमोहन को दिया जवाब...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, गुड्डू मुस्लिम भागा है तो यह योगी सरकार की नाकामी है। छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून का उल्लंघन करने पर मुख्यमंत्री अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकते तो गुड्डू मुस्लिम जैसे कुकुरमुत्ते किस खेत की मूली है। भाजपा खुद को चर्चा में रखने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS