पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
X
पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक का आज निधन हो गया. उन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली. पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पिता थे. जोगी सरकार में शक्राजीत नायक मंत्री थे. शक्राजीत नायक पहले कोरोना संक्रमित हुए.

रायपुर. पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक का आज निधन हो गया. उन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली. पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पिता थे. जोगी सरकार में शक्राजीत नायक मंत्री थे. शक्राजीत नायक पहले कोरोना संक्रमित हुए.

कोरोना को मात देने के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में एडमिट किया गया था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से शक्राजीत नायक का निधन हो गया. शक्राजीत नायक काअंतिम संस्कार पैतृक गांव बरमकेला विकासखंड के ग्राम नवापल्ली में किया जाएगा.

Tags

Next Story