ब्लैकमेलिंग से परेशान था पूर्व मंत्री का PSO : अवैध संबंधों की पोल खोलने की धमकी दे रहे साढू और साली गिरफ्तार

ब्लैकमेलिंग से परेशान था पूर्व मंत्री का PSO : अवैध संबंधों की पोल खोलने की धमकी दे रहे साढू और साली गिरफ्तार
X
विश्वम्भर को उसके साढू और साली ब्लैकमेल कर रहे थे। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि, दोनों विश्वम्भर को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये मांग रहे थे। जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शारदा राठौर और महेश राठौर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर। पूर्व मंत्री के PSO विश्वम्भर दयाल की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक विश्वम्भर को उसके साढू और साली ब्लैकमेल कर रहे थे। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि, दोनों विश्वम्भर को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये मांग रहे थे। जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शारदा राठौर और महेश राठौर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक का साढू रामशंकर राठौर अब भी फरार है। उल्लेखनीय है कि अवैध संबंधों का राज खोलने की धमकी देकर दोनो विश्वंभर को ब्लैकमेल कर रहे थे। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Tags

Next Story