CG Politics : बृहस्पति सिंह के आरोपों पर पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल का पलटवार, बोले-ये हरकत बर्दाश्त नहीं, पार्टी उन्हें करे बर्खास्त

राजिम। छत्तीसगढ़ में पूर्व राजिम विधायक और रायपुर प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने बृहस्पति सिंह द्वारा हाईकमान पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। पूर्व विधायक श्री शुक्ल ने अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा करार देते हुए बृहस्पति सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।
पूर्व विधायक श्री शुक्ल ने कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के बारे मे दिये गये बयान के जवाब में कहा कि, बृहस्पति सिंह जी का बयान मैंने पढ़ा, मैं आश्चर्यचकित और अचंभित हूं। हम लोग भी चुनाव हारे है, टिकिट मिलना ना मिलना, चुनाव हारना जीतना यह सब राजनीति में स्वाभाविक प्रकिया है। इस तरह से बौखलाकर हाईकमांड पर आरोप लगाना अनुशासनहिनता की पराकाष्ठा है। क्योंकि कुमारी शैलजा जी सिर्फ महासचिव नहीं है बल्कि हाईकमांन का भी छत्तीसगढ़ में प्रतिनिधित्व कर रही है। इसलिए बृहस्पति सिंह जी द्वारा इस तरह का बेतुका, स्तरहीन आरोप लगाना सर्वथा अनुचित है। इसकी जितनी भी भ्रस्तना की जाय वह कम है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी द्वारा इनकी इस हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और तत्काल इन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS