'बिलासपुर में जमीन उड़ रही है, तो कहीं चल रही है…'

बिलासपुर। पूर्व राजस्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने राजस्व विभाग में बड़ी गड़बड़ियों को का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार व अधिकारियों पर तीखा तंज कसा है। अग्रवाल ने कहा है कि बिलासपुर ढाई सालों में अवैध प्लाटिंग और भू-माफियाओं की राजधानी बन चुकी है। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से भू-माफिया सक्रिय हो चुके हैं, उनकी चांदी आई हो गई है। प्रदेश में सरकारी जमीन और किसी की भी निजी जमीन को अपने नाम करवाने का ट्रेंड चल रहा है। यह सब राजस्व अधिकारियों और राजनीतिज्ञों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता आरटीआई के जरिए जानकारी निकालेंगे और कांग्रेस सरकार में अचानक ढाई सालों में उपजे विवाद और सीमांकन की आड़ में जमीन की अफरा-तफरी के मामलों को उजागर करेंगे।
पूर्व राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि राजस्व रिकार्ड में जमीन अचल संपत्ति होती है, लेकिन पिछले ढाई सालों में जमीन चल संपत्ति हो चुकी है, कहीं की जमीन चलने लगी है, तो कहीं की उड़ने लगी है। एक जमाने में पटना रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म की रजिस्ट्री हो गई थी। ठीक उसी तरह बिलासपुर में भी कहीं की भी रजिस्ट्री होने लगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में भू-माफियाओं का आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व राजस्व मंत्री ने ऐसी गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS