पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने की निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना की तारीफ

रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने राजधानी की झुग्गी बस्तियों में चलाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना की सराहना की है। पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के बैरनबाजार स्थित सामुदायिक भवन के पास चलित स्वास्थ्य शिविर का प्रत्यक्ष अवलोकन उन्होंने किया। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर एजाज ढेबर ,सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति में शिविर में पहुंचे लोगाें से भी उन्होंने चर्चा की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची महिलाओं ने बताया, चलित शिविर में बीपी, शुगर, एनीमिया सहित अन्य तरह के बीमारियों की जांच निशुल्क की जा रही है। जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं। घर के नजदीक इस तरह की सुविधा होने से उन्हें काफी राहत मिली।
गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने का आव्हान
पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया और रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने वार्डवासियों ने आव्हान किया, अपने-अपने घरों से प्रतिदिन का गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके सफाई मित्र को दें। एक साथ कचरा मिलाकर न दें। लोगों की सुविधा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गीले कचरे के लिए हरे रंग एवं सूखे कचरे के लिए नीले रंग के डस्टबिन वितरित किए, साथ ही रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने जनसहभागिता की अपील की।
ये रहे उपस्थित
नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद एवं सभापति प्रमोद दुबे, सामाजिक कार्यकर्त्ता कन्हैया अग्रवाल, मोहम्मद फहीम, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, हसन खान, पिन्नी भाई, इदरीश गांधी, मोहम्मद आसिफ, सैयद सैफुल्लाह शाह, बालेश्वर सोना, शाहिद खान, मोहम्मद सिद्दीक, रेहान खान, दिलीप चौहान, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी सहित वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS