मिला नया मोबाइल मेडिकल यूनिट : 2 शहरी इंडस्ट्रियल पार्क के अलावा मितान योजना भी शुरू

दीपक मित्तल-बालोद। बालोद जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना के बाद अब शासन द्वारा शहरी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना भी की जा रही है। आज जिला पंचायत सभाकक्ष से बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों की संख्या में नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े। इस दौरान नगरीय निकाय के अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के संदर्भ में बालोद के निकाय अध्यक्षों ने अपनी बातों को रखा। बालोद जिले में 3 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित है। जिले को 1 और अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट मिलने से जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या कुल 4 हो जाएगी।
विधायक, कलेक्टर ने कराया स्वास्थ्य चेकअप
इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिले को एक और मोबाइल यूनिट की सौगात मिली है जहां विधायक संगीता सिन्हा ने अपना रूटीन चेकप कराया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपना ब्लड चेकअप कराया और नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी अपना राउंड बीपी हार्ट रेट इत्यादि जांच कराया विधायक ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां पर बेहतरीन आरामदायक रूप से अपना स्वास्थ्य जांच कहीं भी करा सकते हैं वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा पहले से जिले में 3 यूनिट बेहतर ढंग से कार्य कर रही है वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि इसका बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहा है।

स्थापित होंगे 2 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आज अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) के शुभारंभ करने के पश्चात् बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा में 01-01 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा में ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि चिन्हांकित कर लिया गया है।
विधायक, नपाध्यक्ष, कलेक्टर बने मितान
आज के आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही गौरव पटेल और उसकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी गौरव पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS