पहिरीद से निकलीं चार बसें : 'बोरवेल वाले राहुल' के परिवार के साथ सैकड़ों ग्रामीण जा रहे राजधानी रायपुर, सीएम का जताएंगे आभार

पहिरीद से निकलीं चार बसें : बोरवेल वाले राहुल के परिवार के साथ सैकड़ों ग्रामीण जा रहे राजधानी रायपुर, सीएम का जताएंगे आभार
X

जांजगीर चाम्पा। शनिवार को जांजगीर चाम्पा जिले के पिहरीद गांव से एक साथ चार बसें राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुई हैं। यह वही पिहरीद गांव है जहां बोरवेल में फंसे राहुल नामक बालक को 105 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद सकुशल बचा लिया गया था। अब चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में गांव वाले मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने राहुल के परिवार के साथ पिहरीद से रायपुर के लिए रवाना हुए हैं। कुल 4 स्पेशल बसों में करीब 400 ग्रामीण रायपुर के निकले हें। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में सीएम से मुलाक़ात का समय इनको मिला है। सीएम भूपेश बघेल को बुके और स्मृति चिन्ह देकर आभार जताएगा राहुल का परिवार।



Tags

Next Story