एक घर से मिलीं चार लाशें : मां और 3 बेटियों के खून से रंगा पड़ा था घर, सोते में पत्नी और बेटियों को मारकर भाग निकला था पति

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों की फावड़ा मारकर जान ले ली। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के पंतोरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक देवरी गांव में देशराज कश्यप नाम के ग्रामीण के घर से बुधवार रात को चारों की लाश (dead body) मिली है। वारदात के बाद से आरोपी घर को बाहर से बंद कर भाग निकला था, जिसे पुलिस ने 2 अगस्त की रात गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, देशराज कश्यप अपनी पत्नी मोंगरा बाई और 3 बेटियों 16 साल की पूजा, उससे छोटी भाग्य लक्ष्मी और याचना के साथ रहता था। वह मानसिक रोगी (mental patient) बताया जा रहा है। उसका पिछले 10 साल से इलाज चल रहा था। 31 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां सोने के लिए चली गईं। रात में ही आरोपी देशराज उठा और सो रही पत्नी और तीनों बेटियों को मार डाला। उसने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
दो दिन बाद ग्रामीणों को हुआ शक
गांव वालों के मुताबिक 1 अगस्त और 2 अगस्त को दिनभर उस परिवार से कोई भी बाहर नहीं दिखा, तब उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने पहले गांव के सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच ने वहां पहुंचकर देखा फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया।
भीतर दिखा भयावह मंजर
अंदर का दृश्य भयावह था। मोंगरा बाई और तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पूरे कमरे और घर में चारों ओर खून बिखरा पड़ा था। एक लाश दरवाजे पर भी पड़ी मिली। एक बेटी की लाश जमीन पर थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद बेटियों की नींद खुल गई होगी और उन्होंने भागने की कोशिश की होगी, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला और पिता ने ही मां के बाद तीनों बेटियों की भी हत्या कर दी।
बलौदा बस स्टैंड में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों से आरोपी देशराज का मानसिक इलाज चल रहा है। 31 जुलाई को भी वो अपने साले के साथ डॉक्टर से इलाज कराने बिलासपुर गया हुआ था। एसपी के मुताबिक आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके पर जांच के लिए FSL की टीम को भी बुलाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS