चार दिग्गज भाजपाइयों का कांग्रेस पर हमला : लगाया आरोप- प्रदेश में जमीन कब्जाने की मची है होड़...

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के रायपुर दौरे के ठीक एक दिन पहले भाजपा ने प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और नारायण चंदेल ने एक साथ प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कान्फ्रेंस में सबसे पहले मोर्चा संभाला बृजमोहन अग्रवाल ने। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में जमीन पर कब्जा करना सरकार के लिए आम बात हो गई है। कांग्रेसियों की गुंडागर्दी से आम लोग परेशान हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन के संरक्षण में कांग्रेसियों ने धार्मिक गुरुओं के आश्रम पर भी कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि संत प्रकाश मुनि साहेब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया, उनके घर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि घरों को उजाड़कर अस्पताल बनाया जा रहा है। रायपुर शहर में कई जगहों पर सरकार के संरक्षण में अवैध निर्माण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ पारा में बस्तियों को उजाड़ रहे हैं। घर गिराए जा रहे हैं, बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि Cm से हमारा सवाल है... क्या वे अपने नेता राहुल गांधी को इन सब जगह पर ले जाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की सह पर अवैधानिक काम चल रहा है।
शर्मा ने उठाया आरंग में जमीन पर कब्जे का मुद्दा
इसके बाद माइक वरिष्ठ भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने थामी। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरंग में 22 एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। वहां पर एक कनेक्शन से 18 लोगों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मामले को दबाए रखने और संरक्षण देने के लिए तहसीलदार, पटवारी को जमीनें गिफ्ट में दी गई हैं। श्री शर्मा ने आरंग में चल रहे इस खेल की जाँच कराने की मांग की। श्री शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कॉलोनाइज़र सरकार के संरक्षण में मनमानी कर रहे हैं, बदले में ज़मीन गिफ्ट दे रहे हैं। अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठेगी। हमने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कदम उठाए जाएं, नहीं तो उग्र आंदोलन होंगे। भाजपा नेताओं ने प्रकाश मुनि साहेब के मामले में कबीरपंथियों के साथ मिलकर आंदोलन करने की बात कही है।
अपने हाईकमान की आंखों में धूल झोंक रही सरकार
सामने काफी संख्या में पत्रकार बैठे थे और साथ में कई वरिष्ठ साथी। बस फिर क्या था, माइक हाथ आते ही चंद्राकर जी कांग्रेस पर फट पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार गाँधीवादी विचार की बात करती है... हम कहते हैं कि अपने नेता राहुल गाँधी के मुँह से शराब बंदी की बात बोलवा दें। श्री चंद्राकर ने कहा कि राजनितिक कारणों के लिए ये सब ढकोसले किए जा रहे हैं। राहुल गांधी जी से आग्रह है कि योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ही उनका शिलान्यास करें। छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने हाईकमान की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। श्री ने कहा कि राजीव गाँधी व महात्मा गाँधी के नाम पर राजनीति चमकाने का प्रयास मात्र किया जाता है। हम राहुल गाँधी जी से आग्रह करते हैं, जो सेवाग्राम के लिए खर्च करने जा रहे हैं उसकी जगह यहाँ जो बनी हुई चीजें हैं कुछ खर्च करके उसमें लगाएं। इसके बाद श्री चंद्राकर भी जमीन के मुद्दे पर आ गए। उनहोंने आरोप लगाया कि नियमो को ताक पर रख कर कब्जा हो रहा है और कांग्रेस उसको संरक्षण दे रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितनी ज्यादा जमीन कब्जा कर सकता है। उनहोंने यह भी कहा कि ऐसे कब्जों को नियमित करने के लिए कैबिनेट में भी प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कि कब्जा सरकार की शह पर हो रहा है और उस काम को नियमित करने की भी कोशिश हो रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि हम प्रकाश मुनि साहेब को बधाई देते हैं, जिन्होंने इस मामले को सामने लाया। अगर इस मामले को लेकर उनके अनुयायी सड़कों पर उतरेंगे तो कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल होगा। अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रकाश मुनि साहेब के छोटे भाई से हमारी चर्चा हुई है, उनकी इस घटना को लेकर नाराजगी है। वहीं अपनी बात खत्म करते-करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि और अब राजधानी रायपुर की तो बात ही छोड़िए... रायपुर में तो चल रहा है एजाज राज... उनहोंने बताया कि, एजाज का मतलब होता है चमत्कार... और यहां पर हो रहे हैं बड़े-बड़े चमत्कार !
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS