कंधे पर मोटरसाइकिल लादकर नदी पार करने की कोशिश में बहे चार युवक, ग्रामीणों की सूझबूझ से बचाए गए

पखांजुर। लगातार सप्ताहभर तक बारिश के बाद बस्तर में बारिश रुकने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन क्षेत्र के नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं, जिसके चलते हादसों में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। ऐसा ही दृश्य देखने को मिला है पखांजुर के पास कोरेनार नदी में। यहां बांदे थानांतर्गत ग्राम कोरेनार के पास कंधे पर मोटरसाइकिल लेकर उफनती नदी पार कर रहे चार युवक तेज बहाव में बह गए। कोरेनार के पास नदी में पुल के ऊपर पानी बह रहा था। मोटरसाइकिल को पार कराने की कोशिश करते युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और चारों के चारों तेज बहाव में बहने लगे। जबकि स्थानीय युवक तैराकी में भी माहिर हैं। उनको बहता देख ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों को बचा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS