एयरपोर्ट पर आउटलेट्स खुलवाने की चौथी कोशिश फेल, अब मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के भीतर आउट्लेट्स खुलवाने एयरपोर्ट प्रबंधन की चौथी कोशिश भी बेकार साबित हो चुकी है। पांचवी बार टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया के लिए अब मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार करना होगा। विमानतल में आवाजाही करने वाले यात्रियों का सहारा बाहर में लगा एकमात्र कैफेटेरिया है।
कोरोना की शुरुआत होने से पहले टर्मिनल भवन के भीतर बनाई गई दुकानों में ताला लगा था, जो अब तक नहीं खुल पाया है। प्रबंधन इसके लिए चार बार अपनी कोशिश पूरी कर चुका है, मगर अधिक आय नहीं होने की वजह से कंपनियां इस ओर दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। इस वजह से जारी होने वाले टेंडर में एक भी फर्म शामिल नहीं हो रही है। प्रबंधन ने विभिन्न एजेंसियों को आउट्लेट्स के संचालन के लिए रियायती दर पर दुकानें देने का नियम तैयार किया था, इसके बावजूद उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिल पा रही है।
दुकानों को पुन: खुलवाने के लिए नियम में किसी तरह का संशोधन अथवा फैसला लेने का अधिकार मुख्यालय को है। पांचवी बार टेंडर कब और किस तरह के नियम के साथ होगा, इसकी अनुमति वहीं से दी जाएगी। टर्मिनल भवन के भीतर की दुकानें बंद होने की वजह से यात्रियों को कई बार दिक्कत हो रही है, वहीं प्रबंधन को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन फूड जोन और विभिन्न कंपनियों के आउटलेट्स के माध्यम से एक निश्चित आय प्राप्त होती थी।
सप्ताहभर में 47 हजार ने की यात्रा
दिसंबर के अंतिम दिनों में छुट्टियां मनाने दूसरे शहर अथवा देश जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी हवाई यात्रा पूरी की। बीते सप्ताह यानी 19 से 25 दिसंबर के बीच रायपुर एयरपोर्ट के माध्यम से कुल 47 हजार 660 लोगों ने अपना सफर पूरा किया। इस दौरान विभिन्न शहरों के लिए 380 बार एयरक्राॅफ्ट का संचालन हुआ। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के संचालक प्रवीण जैन ने बताया कि कि रायपुर से हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS