Fraud : रिटायर्ड आईएएस अफसर का मोबाइल हैक कर उड़ा लिए 20 लाख, अकाउंट में छोड़े सिर्फ 2 रुपए 52 पैसे

Fraud : रिटायर्ड आईएएस अफसर का मोबाइल हैक कर उड़ा लिए 20 लाख, अकाउंट में छोड़े सिर्फ 2 रुपए 52 पैसे
X
मोबाइल हैक कर अज्ञात जालसाज ने उनके दो बैंक खातों से 20 लाख रुपए पार कर दिए। यह वारदात 9 से 15 अगस्त के बीच हुई। उनके खातों से 25 हजार 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक निकालते हुए पूरा अकांउट खाली कर दिया गया।पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस अफसर(retired IAS officer)बीपीएस नेताम (BPS Netam)के साथ धोखधड़ी (fraud)की एक बड़ी वारदात हो गई। श्री नेताम का मोबाइल हैक कर अज्ञात जालसाज ने उनके दो बैंक खातों से 20 लाख रुपए पार कर दिए। यह वारदात 9 से 15 अगस्त के बीच हुई। उनके खातों से 25 हजार 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक निकालते हुए पूरा अकांउट खाली कर दिया गया। इस मामले की सूचना राज्य पुलिस (state police)के सायबर थाने (cyber station)को दी गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

बिहार के हैकर ने खाली किया एकाउंट

श्री नेताम ने बताया, उन्हें आशंका है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी बिहार के किसी हैकर ने की है। उनके मोबाइल नंबरों को हैक करके कॉल फॉरवर्ड और नंबरों को पोर्ट करने की भी आशंका है। यह घटना 9 अगस्त से शुरू हुई, जो 15 अगस्त को खाते साफ करने क चलती रही। इसके बाद श्री नेताम मोबाइल कंपनियों और बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली है।

सायबर पुलिस ने नहीं किया अपराध दर्ज

रिटायर्ड आईएएस अफसर श्री नेताम ने बताया कि उनके साथ यह धोखाधड़ी होने के बाद वे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने सायबर थाने गए। पुलिस को पूरी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं किया है। सायबर पुलिस श्री नेताम से एक फार्म भरवाया, जिसमें घटना का विवरण लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जालसाज को ट्रेस किया जा रहा है। ट्रेस होने के बाद मामला (अपराध) दर्ज किया जाएगा। श्री नेताम का कहना है कि इस मामले को लेकर वे आज सोमवार को रायपुर आईजी से मुलाकात करेंगे।

मोबाइल हैक कर निकाली रकम

इस मामले में हरिभूमि से चर्चा करते हुए श्री नेताम ने बताया कि उनके दो मोबाइल नंबरों को हैकर ने हैक कर इस वारदात को अंजाम दिया है। उनके पास बीएसएनएल और एयरटेल कंपनी के दो मोबाइल सिम हैं। साथ ही उनके दो बैंक खाते एक्सिस बैंक तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं। दोनों बैंकों में 20 लाख रुपए जमा थे। यह राशि उन्हें एसआईपी तथा म्युचुअल फंड के माध्यम से मिली थी। कुछ राशि एक प्रॉपर्टी की बिक्री से मिली थी, पेंशन की राशि भी खाते में ही आती है। श्री नेताम के स्टेट बैंक के खाते में अब केवल 2 रुपए 52 पैसे बचे हैं, एक्सिस बैंक खाते से पूरी राशि निकाली गई है।

Tags

Next Story