युवती के अकाउंट से 40 हजार पार

युवती के अकाउंट से 40 हजार पार
X
आरडीए काॅलोनी सरोना निवासी एक युवती से जालसाजों ने 40 हजार रुपए ठग लिए। जालसाजों ने हफ्तेभर पहले युवती को कॉल कर एनिडेस्क एप डाउनलोड कराया जिसके बाद उसके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। आमानाका पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरडीए काॅलोनी सरोना निवासी एक युवती से जालसाजों ने 40 हजार रुपए ठग लिए। जालसाजों ने हफ्तेभर पहले युवती को कॉल कर एनिडेस्क एप डाउनलोड कराया जिसके बाद उसके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। आमानाका पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक शिवा साव निवासी आरडीए काॅलोनी सरोना गूगल पे चलाती है। 23 जून को गूगल पे के संचालन में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उसने गूगल पे कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क किया। थोड़ी देर बाद आरोपी मोबाइल धारक ने कॉल किया और एनिडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा।

उसके झांसे में आकर शिवा ने एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने पासबुक व एटएीम कार्ड स्कैन कर मांगा। शिवा ने उसे भी वाट्स एप के जरिए भेज दिया। इसके बाद उसके अकाउंट से 40 हजार रुपए निकल गए।


Tags

Next Story