फर्जी केस में फंसाने और NOC का झांसा देकर ठगी, राजधानी में जालसाजी का नया पैटर्न

रायपुर। डेबिट और क्रेडिट कार्ड व बैंक डिटेल पूछकर ठगी करने वाले जालसाजों ने अब पैटर्न बदल दिया है। अब फर्जी केस में फंसाने और एनओसी देने का झांसा देकर पब्लिक को लूट रहे हैं। तेलीबांधा इलाके में इस नए पैटर्न पर अकाउंटेट से ठगी की गई है। जालसाजों ने पहले केस खत्म करने और फिर एनओसी देने व उसके कागजात घर तक पहुंचाने का हवाला देकर अकाउंटेट से एक लाख 35 हजार 200 रुपए ठग लिए। अब और पैसे की डिमांड कर रहे थे। इस पर अकाउंटेंट ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पूरा फर्जीवाड़ा फूटा।
ऐसे जाल में फंसाया
पुलिस के मुताबिक राजेश साहू निवासी मौलीमाता मंदिर पानी टंकी के पीछे तेलीबांधा प्राइवेट आफिस में असिस्टेंट अकाउंटेंट है। वह बीते जून में ऑनलाइन माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहा था। इस दौरान ई-मेल के माध्यम से उसकी बात हुई। थोड़े दिन बाद उसे एक ई-मेल मिला, जिसमें लिखा था, मैं कंपनी के साथ जुड़कर काम करूंगा, लेकिन उसने मेल पर अपनी जानकारी नहीं भेजी। अगस्त में उसके मोबाइल पर संजना सोनी नाम से कॉल आया और उसने सोविया सेक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात कोर्ट में केस करने की जानकारी दी। इसके बाद केस खत्म करने 10 हजार 500 रुपए मांगा। इसके बाद प्रियंका शर्मा ने कॉल कर एनओसी 15 हजार 500 रुपए मांगा। ऐसे करीब एक लाख 35 हजार 200 रुपए पांच जालसाजों ने ले लिया। अब और पैसे की डिमांड की जा रही थी। इससे परेशान होकर उसने पुलिस को सूचना दी।
इनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजना सोनी सहायक अधिवक्ता, निसार अहमद ए शेख अहमदाबाद गुजरात कोर्ट, प्रियंका शर्मा अनापत्ति विभाग अहमदाबाद, नेहा शर्मा रिफंड विभाग, सिद्धार्थ सोनी मुख्य अधिवक्ता लखनऊ यूपी ने झूठे प्रकरण में फंसाने व फर्जी एनओसी जारी कर झूठे केस में समझौता करने के एवज में अपने बैंक अकाउंट में एक लाख 35 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS