Fraud Case : फेसबुक पर पहले दोस्ती की, होटल में मीटिंग कर क्रिप्टो में दोगुना लाभ का झांसा देकर 52 लाख उड़ा लिए

Fraud Case : फेसबुक पर पहले दोस्ती की, होटल में मीटिंग कर क्रिप्टो में दोगुना लाभ का झांसा देकर 52 लाख उड़ा लिए
X
राजनांदगांव (Rajnandgaon) के एक कारोबारी से 52 लाख रुपए की ठगी की है। युवती ने कारोबारी से फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर उसके साथ होटल में मीटिंग करने के बाद वाट्सएप में लिंक भेजकर यूपीआई से रुपए आहरण किया है। पढ़िए पूरी खबर ...
  • राजधानी में क्रिप्टो के नाम पर छह महीने के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा ठगी
  • जालसाज युवती ने राजनांदगांव के कारोबारी को ठगी का शिकार बनाया

रायपुर। हाईटेक जालसाज लोगों को अलग-अलग तरह से लाभ मिलने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में एक युवती ने क्रिप्टो करेंसी में रकम निवेश करने का झांसा (Fraud ) देकर राजनांदगांव (Rajnandgaon) के एक कारोबारी से 52 लाख रुपए की ठगी की है। युवती ने कारोबारी से फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर उसके साथ होटल में मीटिंग करने के बाद वाट्सएप में लिंक भेजकर यूपीआई से रुपए आहरण किया है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी अनुपम अग्रवाल (businessman Anupam Aggarwal) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि, जून में एक एसके मोनिका एन. नामक युवती ने उससे फेसबुक से दोस्ती कर उसका मोबाइल नंबर हासिल करउसे क्रिप्टो करेंसी में रकम निवेश करने पर महज कुछ महीनों में रकम दोगुना होने का झांसा दिया। इसके बाद युवती कारोबारी से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हुए रायपुर आई और एक होटल में उसके साथ मीटिंग कर क्रिप्टो करेंसी में रकम दोगुना कैसे होगा, इसके बारे में जानकारी देते हुए उसे झांसे में लिया। इसके बाद युवती ने कारोबारी को एक लिंक भेजकर कारोबारी को अपने वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर कारोबारी से 52 लाख रुपए यूपीआई से आहरण कर ठगी का शिकार बनाया ।

इसी पैटर्न पर महासमुंद के लोगों के साथ ठगी

राजधानी के एक महिला बैंक कर्मी के साथ भी इसी पैटर्न में क्रिप्टो करेंसी में रकम निवेश करने पर तीन महीने में रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी की घटना हुई है। बैंककर्मी ने इस बात की तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया है कि उसके पास महासमुंद से तीन तेज कुमार पुरी, समीर मिश्रा और सत्यवती दुबे आए जो अपने आपको बैंगलुरू स्थित एक मार्केटिंग कंपनी का अधिकारी बताकर उससे एक वर्ष पूर्व रुपए निवेश कराने के बाद ठगी का शिकार बनाया।

क्रिप्टो के नाम पर अब तक करोड़ों की ठगी

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने की घटनाएं छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में बढ़ी हैं। राजधानी में पिछले छह महीने के भीतर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने दो से तीन करोड़ रुपए की तेलीबांधा, मंदिर हसौद, पुरानीबस्ती थाने में दर्ज की गई है। क्रिप्टो के नाम से ऑनलाइन के अलावा मैनुअल संपर्क कर लोगों को ठगा का शिकार बनाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने कुछ माह पूर्व बेंगलुरू से क्रिप्टो के नाम पर ठगी करने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Tags

Next Story