Fraud Case : पीएससी के पूर्व अध्यक्ष का भतीजा बताकर युवती से 7 लाख की ठगी

Fraud Case : पीएससी के पूर्व अध्यक्ष का भतीजा बताकर युवती से 7 लाख की ठगी
X
  • नौकरी लगवाने के नाम पर दिया झांसा
  • अंबिकापुर की युवती की शिकायत पर डीडीनगर थाने में अपराध दर्ज

रायपुर। डीडीनगर थाने (DD Nagar police station) में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपए ठगी (fraud)करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने युवती को अपने आपको पीएससी के पूर्व चेयरमैन का भतीजा बताकर ठगी का शिकार बनाया है। युवती को झांसे में लेने के लिए ठग ने युवती को कथित तौर पर टामन सोनवानी के साथ किए गए वाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भेजा।

पुलिस के मुताबिक मूलतः अंबिकापुर निवासी शिखा जायसवाल ने अंबिकापुर निवासी विकास ठाकुर के खिलाफ ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिखा ने पुलिस को बताया है कि वह एमएससी की पढ़ाई करने के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। इसी दौरान उसका आशीष विश्वास के माध्यम से विकास ठाकुर से परिचय हुआ। बातचीत के दौरान विकास ने शिखा को बताया कि उनकी पहचान पीएससी के पूर्व चेयरमैन रहे टामन सोनवानी से है। सेवानिवृत्त । होने के बाद भी उनकी मंत्रालय में अच्छी पकड़ है। विकास के झांसे में आकर

स्क्रीन शॉट भेजकर पैसे वसूले

युवती ने पुलिस को बताया है कि, विकास ने अपने आपको पीएससी के पूर्व चेयरमैन का भतीजा होने का दावा किया था। युवती के अनुसार उसे नौकरी लगवाने पीएससी के पूर्व चेयरमैन से डील होने की बात कहते हुए उसका विश्वास हासिल करने पीएससी के पूर्व चेयरमैन के साथ डील होने का झांसा देते हुए सबूत के तौर पर वाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भेजकर ठगी का शिकार बनाया।

Tags

Next Story