जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
X
भैयाथान के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक पर पुलिस ने 420 के तहत अपराध दर्ज किया है. दरअसल बैंक के प्रबंधक पर किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा को फर्जी तरीके से किसानों के खाते से आहरण करने का आरोप था. जिसे लेकर क्षेत्र के किसान कलेक्टर एसपी से गुहार लगाये थे. शिकायत में किसानों ने बताया था कि साल 2019 से किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि खाते में पहुंचने की जानकारी नही थी.

सूरजपुर. भैयाथान के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक पर पुलिस ने 420 के तहत अपराध दर्ज किया है. दरअसल बैंक के प्रबंधक पर किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा को फर्जी तरीके से किसानों के खाते से आहरण करने का आरोप था. जिसे लेकर क्षेत्र के किसान कलेक्टर एसपी से गुहार लगाये थे. शिकायत में किसानों ने बताया था कि साल 2019 से किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि खाते में पहुंचने की जानकारी नही थी.

ऐसे में जब किसानों को पता चला कि किसानों के खाते से फसल बीमा की राशि फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है. इधर सहकारी बैंक के द्वारा किसी भी पैसे के आहरण से इंकार कर रहे थे. ऐसे में किसानों ने कलेक्टर एस पी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस जांच के बाद प्रबंधक के ऊपर अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Tags

Next Story