नए बस स्टैंड में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा : किराया पूरा लेकर बिठा दिया दूसरी बस में, कोंटा के बजाए जगदलपुर में ही उतारा, पुलिस ने 3 एजेंटों को पकड़कर निकाला जुलूस

नए बस स्टैंड में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा : किराया पूरा लेकर बिठा दिया दूसरी बस में, कोंटा के बजाए जगदलपुर में ही उतारा, पुलिस ने 3 एजेंटों को पकड़कर निकाला जुलूस
X
डॉल्फिन बस के 3 एजेंटों ने 4 यात्रियों से बस में रायपुर से कोंटा तक जाने के लिए पूरा किराया का रकम लिया था। लेकिन एजेंटों ने चारों यात्रियों को जगदलपुर तक जाने वाली महेन्द्रा बस में बैठा दिया। बाद में यात्रियों को आधे रास्ते में ही उतार दिया गया। फिर क्या हुआ... पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावंड़भाटा स्थित नए बस स्टैंड में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एजेंटनुमा बदमाश यात्रियों के साथ धोखेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत पर बस यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन बस एजेंटों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों एजेंटों का बस स्टैंड में जुलूस भी निकाला और अन्य बस एजेंटों को भी किसी भी यात्री के साथ इस प्रकार धोखाधड़ी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

आधे रास्ते में ही उतार दिया यात्रियों को

दरअसल राजधानी के भाठागांव स्थित बस स्टैंड में डॉल्फिन बस के 3 एजेंटों ने 4 यात्रियों से बस में रायपुर से कोंटा तक जाने के लिए पूरा किराया का रकम लिया था। लेकिन एजेंटों ने चारों यात्रियों को जगदलपुर तक जाने वाली महेन्द्रा बस में बैठा दिया। बाद में यात्रियों को आधे रास्ते में ही उतार दिया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाने में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों बस एजेंटों को आज गिरफ्तार कर लिया है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story