Fraud : कांट्रेक्टर की फोटो अपनी प्रोफाइल में लगाकर जालसाज ने ठगे साढ़े 55 लाख

Fraud  : कांट्रेक्टर की फोटो अपनी प्रोफाइल में लगाकर जालसाज ने ठगे साढ़े 55 लाख
X
अज्ञात जालसाज ने एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर (government contractor) की फोटो का इस्तेमाल कर कंपनी के अकाउंट से साढ़े 55 लाख रुपए की ठगी की। कंपनी के वित्तीय अधिकारी की शिकायत पर पुलिस (police) ठगी (fraud) का अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। वित्तीय लेन-देन में बढ़ती तकनीक के इस्तेमाल में थोड़ी सी लापरवाही की वजह से अकाउंट खाली हो सकता है। कुछ इसी तरह का मामला तेलीबांधा थाने (Telibandha police station) में सामने आया है। अज्ञात जालसाज ने एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर (government contractor) की फोटो का इस्तेमाल कर कंपनी के अकाउंट से साढ़े 55 लाख रुपए की ठगी की। कंपनी के वित्तीय अधिकारी की शिकायत पर पुलिस (police) ठगी (fraud) का अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित मौलश्री विहार में डीवी प्रोजेक्ट लिमिटेड के वित्तीय अधिकारी सतीश सावरगी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है। सतीश ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति ने उसे वाट्सएप किया। वाट्सएप की डीपी प्रोफाइल में कंपनी के डायरेक्टर दिनेश पटेल का फोटो लगा था। वाट्सएप में उसे तत्काल एक खाता नंबर पर जो किसी अमन शर्मा का है, उसमें 25 लाख 90 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए कहा।

बगैर पुष्टि के रकम ट्रांसफर करना जोखिम

एएसपी सिटी तथा एसीसीयू प्रभारी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक किसी व्यक्ति के पास उसके परिचित बनकर कोई रकम ट्रांसफर करने के लिए मैसेज या कॉल करता है, इसके पूर्व उस व्यक्ति को रकम ट्रांसफर करने के पूर्व इसकी पुष्टि कर लेना चाहिए। इसके बाद रकम ट्रांसफर करना चाहिए। बड़े कारोबारी समूह, उद्योग की जानकारी गूगल या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जालसाज जानकारी हासिल कर कारोबारी, उद्योग समूह के प्रमुख की फोटो निकालकर अपने वाट्सएप की डीपी प्रोफाइल में फोटो लगाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि बड़े कारोबारी समूह, उद्योग प्रबंधन अपने प्रचार के लिए गूगल में कंपनी की प्रोफाइल बनाकर

इसी में पैटर्न में पूर्व हो चुकी है ठगी

गवर्नमेंट कांट्रेक्टर की कंपनी के साथ जिस पैटर्न पर ठगी की घटना हुई है, उसी पैटर्न पर एक वर्ष पूर्व वंदना ग्लोबल के डायरेक्टर के साथ तमिलनाडु के जालसाज ने कंपनी के एमडी की अपने वाटासएप के डीपी प्रोफाइल में फोटो लगाकर लाखों की ठगी की थी। कॉल करने पर जालसाज ने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर वाट्सएप मैसेज के माध्यम से बात करने के लिए कहा था।

Tags

Next Story