नरदहा में मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा, पैसा आहरण करने का आरोप

नरदहा में मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा, पैसा आहरण करने का आरोप
X
आरंग तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरदहा में रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों में फर्जीवाड़ा की शिकायतें सामने आई हैं। गांव के मजदूरों ने रोजगार सहायक दुलेश्वरी वर्मा पर आरोप लगाया है

रायपुर।आरंग तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरदहा में रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों में फर्जीवाड़ा की शिकायतें सामने आई हैं। गांव के मजदूरों ने रोजगार सहायक दुलेश्वरी वर्मा पर आरोप लगाया है कि पंचायत के प्रमुख लोग मिलीभगत करके मजदूरों का पैसा आहरण कर रहे हैं। इस संबंध में मजदूरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आरंग, जिला पंचायत रायपुर से लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया से भी लिखित शिकायत की है। खिलावन टंडन, धनेश्वर साहू, नकुल, विमला, चंद्रिका सहित नरदहा गांव के कई मजदूरों ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि रोजगार सहायक दुलेश्वरी वर्मा मनमानी पर उतर आई है। उसके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

मजदूरों के अनुसार सही गोदी के कार्य करने पर भी उनकी मजदूरी में कटौती की जा रही है। यहीं नहीं, चोरी छिपे मस्टररोल फार्म निकलवाना एवं घर बैठे मस्टररोल को फर्जी भरना, जो व्यक्ति कभी मनरेगा के कार्य पर नहीं गया, उस व्यक्ति के नाम से मस्टररोल भरकर राशि आहरण करने का काम भी रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है। मजदूरों ने शिकायत पत्र में इस मामले में जांच करते हुए रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उनकी रुकी मजदूरी वापस कराने की मांग की है।

जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा लाभ गांव के लोगों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि फर्जी लोगों के नाम भरकर कार्यों में फर्जीवाड़ा दिखाकर सरकारी धन की चपत लगाई जा रही है। इस सब में जरूरतमंदों का नुकसान हो रहा है। जरूरतमंदों को काम नहीं मिल रहा। विकास कार्य भी नहीं हो रहे। मजदूरों ने ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों में भी गड़गड़ी की आशंका जताई है।

शिकायत आई है, जांच के लिए टीम भेजेंगे रोजगार सहायक के खिलाफ नरहदा गांव के मजदूरों की शिकायत मिली है। इस शिकायत पर टीम बनाकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किरण कौशिक, सीईओ जनपद आरंग

आरोप गलत और बेबुनियाद मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गलत और बेबुनियाद है। किसी भी मजदूर का पैसा काटा नहीं गया है और ना ही फर्जी तरीके से मस्टररोल में किसी व्यक्ति का नाम चढ़ाकर राशि का आहरण किया गया है। जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Tags

Next Story