रायपुर-जशपुर में की ठगी : चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स जशपुर जेल से रायपुर लाए गए

रायपुर-जशपुर में की ठगी : चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स जशपुर जेल से रायपुर लाए गए
X
राजधानी रायपुर में चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी डायरेक्टर्स अजीत टावर में गुरुकृपा इन्फ्राटेक्चर नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोल रखे थे। आरोपियों ने लुभावनी स्कीम का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। राजधानी रायपुर में चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी डायरेक्टर्स अजीत टावर में गुरुकृपा इन्फ्राटेक्चर नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोल रखे थे। आरोपियों ने लुभावनी स्कीम का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा का है। ​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बाबू लाल साहू सहित अन्य पीड़ितों ने 2017 में आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित अजीत टॉवर में गुरुकृपा इन्फ्राटेक्चर नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था। इसके डायरेक्टरों ने पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर कंपनी में लाखों रुपए निवेश कराकर डायरेक्टर्स पीड़ितों को रकम वापस न कर चिटफण्ड कंपनी को बंद कर रकम लेकर फरार हो गए थे।

इस पर कंपनी के आरोपी डायरेक्टरों के विरुद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम की ओर से इस प्रकरण के फरार डायरेक्टरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि इन प्रकरणों में संलिप्त आरोपी अविनाश कुमार चन्द्रवंशी उम्र 46 साल निवासी शंकर नगर, दिलीप कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी दलदल सिवनी एवं वीरेन्द्र कुमार सिंह उम्र 37 साल निवासी पिरदा मंदिर हसौद के खिलाफ जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना में भी ठगी का मामला दर्ज है और तीनों आरोपी जशपुर जेल में बंद है। इस पर आजाद चौक थाना पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को जशपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की। बता दें कि प्रकरण में पहले ही कंपनी के एक डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह उम्र 40 साल निवासी एमएमआई अस्पताल रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Tags

Next Story