फ्लिपकार्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा : आनलाइन कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर आवेदकों से वसूल लिए 39-39 सौ रुपये

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में फ्लिपकार्ट के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने पकड़ लिया है। ऑनलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। शहर के आवेदकों से प्रति आवेदक 39 सौ रुपए वसूल कर लिये हैं। कुल कितने आवेदकों से उसने रुपये वसूले यह अभी सामने नहीं आ पाया है। उल्लेखनीय है कि बस्तर सहित राज्य के अलग-अलग शहरों में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी में अलग-अलग पदों पर नौकरी दिलाने का पॉम्पलेट से प्रचार-प्रसार कर ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय ठग को बस्तर पुलिस ने पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट में मैनेजर डिलीवरी ब्वाय, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट आदि पदों पर भर्ती करने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी करता था। सिटी कोतवाली में रोमियो सुना नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, अगस्त 2022 में शहर के बस स्टैण्ड कोर्ट तिराहा संजय बाजार और अन्य जगहों पर फ्लिपकार्ट कंपनी में अलग-अलग पदों पर योग्यता के अनुसार वेतन और भर्ती का पॉम्पलेट लगा था। जिस पर लिखा था पॉम्पलेट में उल्लेखित मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर मोबाइल धारक को फ्लिपकार्ट कंपनी में नियुक्ति, आईडी कार्ड, जॉब कार्ड और अन्य प्रक्रियाओं के नाम पर 3900 रूपये ऑनलाइन लेकर नौकरी नहीं दिलाई और ठगी की। उसके खिलाफ धारा 419,420 के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS