सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी : बेरोजगार महिला से 2 लाख ऐंठने के बाद मोबाइल बंद कर गायब हो गया ठग

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी : बेरोजगार महिला से 2 लाख ऐंठने के बाद मोबाइल बंद कर गायब हो गया ठग
X
सरकारी टीचर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।​ अब ठग मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला को सरकारी टीचर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।​ अब ठग मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र के ग्राम ककेड़ी निवासी 25 वर्षीय प्रिया राजपूत पति 25 वर्षीय नवीन शिक्षित बेरोजगार महिला हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके जेठ मनोज राजपूत के माध्यम से रायपुर के माना में रहने वाले पप्पू शिवहरे उर्फ ख्यालीराम पवैया से उनके पति का परिचय हुआ। पप्पू शिवहरे ने नवीन से कहा कि रायपुर में उसके सरकारी विभागों के अफसरों से अच्छी जान-पहचान है। अपनी पहचान के माध्यम से वह उसकी पत्नी प्रिया की सरकारी शिक्षक के पद पर नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों में आकर नवीन अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए तैयार हो गया। इसके लिए चार लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

चार लाख में सौदा तय हुआ

इसके बाद नवीन और उसकी पत्नी से बतौर एडवांस दो लाख रुपए की मांग की गई। इस दौरान महिला अप्रैल माह में ग्रामीण बैंक व्यापार विहार पहुंची, जहां अपने खाते में दो लाख रुपए जमा की। लेकिन, अधिक रकम और होम ब्रांच का खाता नहीं होने के कारण पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कत हुई, तब पहले महिला ने दो लाख रुपए ग्रामीण बैंक के कर्मचारी बढनलाल दवे के खाते में ट्रांसफर कराई। इसके बाद उनके खाते से पप्पू के बताए गए रायपुर के ज्योति फ्यूल के अकाउंट में ट्रांसफर की। पैसे देने के बाद पप्पू ने जल्द नौकरी मिल जाने का भरोसा दिलाया था। कई महीने बीत जाने के बाद न तो महिला को नौकरी मिली और न ही पैसे मिले। वहीं, पप्पू ने नवीन का फोन उठाना ही बंद कर दिया। इसके बाद से उसका फोन भी बंद हो गया है और वह गायब है।

बेमेतरा में भी नौकरी लगवाने के नाम पर किया फ्रॉड

महिला और उसके पति ने आरोपी पप्पू की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि इस तरह से वह पहले भी कई जगह ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ रायपुर के माना थाना में और बेमेतरा के नवागढ़ में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। वहां भी उसने नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी ठग के खिलाफ रायपुर और बेमेतरा जिले में भी केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story