किसान के साथ 50 लाख की धोखधड़ी: फर्जी दस्तावेजों के सहारे किया जमीन का सौदा, न जमीन मिली न पैसे वापस किए... मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक किसान के साथ 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला गुढियारी थाना इलाके का है, जहां पीड़ित किसान स्वपन कुमार शाहा ने नया तालाब गुढियारी निवासी दीपक अग्रवाल के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध दर्ज करवाया है।
पीड़ित किसान स्वपन द्वारा गुढ़ियारी पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक, जमीन खरीदी-बिक्री का काम करने वाले पूर्व परिचित मुश्ताक अहमद और अशोक साहू ने दीपक अग्रवाल से उनका परिचय करवाया था। दीपक ने कोटा स्थित दूसरे की जमीन को अपना बताकर 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज दिखाकर किसान को भरोसे में ले लिया। दीपक अग्रवाल ने किसान से 50 लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद आरोपी मां बेटे ने ना ही जमीन की रजिस्ट्री की, और ना ही किसान का पैसा वापस किया।
FIR दर्ज, एक्शन नहीं
जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। कब्जाधारी अरुण दत्ता ने बताया की न्यायालय द्वारा 2013 में ही बैनामा रजिस्ट्री को अवैध एवं शून्य घोषित किया जा चुका है। उसके बाद भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान को झांसा देकर अंधेरे में रखकर दीपक अग्रवाल ने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। गुढ़ियारी पुलिस ने इस मामले में FIR तो दर्ज कर ली है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS