बिल के पैसों की हेराफेरी : बिजली बिल की राशि लेकर एक कर्मी फरार, भाजपाइयों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव.....

बिल के पैसों की हेराफेरी : बिजली बिल की राशि लेकर एक कर्मी फरार, भाजपाइयों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव.....
X
आरंग ब्लाक के भानसोज-नारा स्थित बिजली दफ्तर में ग्रामीणों व्दारा द्वारा जमा कराए गए बिजली बिल की राशि लेकर एक कर्मी फरार हो गया है, क्या है मामला .. पढ़िए पूरी खबर...

डागेश यादव-आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम भांनसोज नारा में बिजली आफिस में 28 गांव के 14 सौ ग्रमीणों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया। सीएससी में जमा किया बिजली बिल खाते में रकम नही पहुँची। इस रकम को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य आरंग अनिल सोनवानी गोविंद साहू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने भांनसोज बिजली ऑफिस का घेराव किया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरंग ब्लाक के भानसोज-नारा स्थित बिजली दफ्तर में ग्रामीणों व्दारा द्वारा जमा कराए गए बिजली बिल की राशि लेकर एक कर्मी फरार हो गया है। इससे 28 गांवों के 14 सौ उपभोक्ता परेशान हैं। वे शिकायतें करते हुए विद्युत कंपनी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जुलाई-अगस्त 2022 दो महीने की राशि 30 लाख रूपए होती है। इस राशि को सीसी सेंटर कर्मी सरकारी खाते में न जमा कर सट्टे में लगाकर फरार हो गया। इसे देखकर तत्कालीन जूनियर इंजीनियर गोपेश कुमार बांदे ने उन्हें आश्वासन दिया है।


56 हजार वसूल कर 117 ग्रामीणों का बिल किया जमा

बिल को लेकर 800 लोगों ने अभी तक शिकायत की है। सीएससी संचालक यूनि लहरे द्वारा 56 हजार रुपये वसूली करके 117 ग्रामीणों का बिल जमा किया गया है। उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है। तत्कालीन जेई गोपेश कुमार बांदे ने कहा कि, पखांजूर में पोस्टिंग हो गई है। सीएससी सेंटर चलाने वाला यूनी लहरे लगातार ग्रामीणों का पैसा पटा रहा है। जल्द राशि पटाने की बात कही थी इसलिए कार्रवाई नहीं की थी। सीएससी सेंटर इंचार्ज यूनि लहरे ने कहा कि छोटा भाई सीएससी सेंटर भांनसोज में बैठता था। बिजली विभाग का जुलाई-अगस्त के पैसे को नेटवर्क मार्केटिंग में लगा दिया है। जिसे मैं थोड़ा-थोड़ा करके जमा करूंगा। आरंग जनपद पंचायत सभापति अनिल सोनवानी और सभापति गोविंद साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विभागीय प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपकर ग्रमीणों की बिजली बिल की राशि जमा करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Tags

Next Story