लाखों की ठगी : भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर लगा आरोप, खाली चेकबुक में दस्तखत करवाकर दिया ठगी को अंजाम

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से भाजयुमो नेता के खिलाफ 10 लाख रु. की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने का आरोप लगा है। यह आरोप एक आदिवासी ने लगाया है। अंचल राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के खास समर्थक बताए जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस पत्र में यह जिक्र किया गया है कि, उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी। इसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था। निर्माण कार्य की प्रथम क़िस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यव किया गया है। इसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया है। इसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी ने अन्य लोगो से सांठगांठ कर, इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
खाली चेकबुक में करवाया दस्तखत
10 लाख रुपये की राशि के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारी अभय गुप्ता ने कोरे कागज में हस्ताक्षर करकर कहा कि सहकारी बैंक में पैसा नहीं जमा हो रहा है। इसके लिए दूसरे बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा। इसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े और उद्यान विभाग का कर्मचारी अभय गुप्ता दोनों आए और बैकुंठपुर के एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए उसे साथ ले गए। वहां से हितग्राही आनंदी सिंह को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े अपनी कार में साथ लेकर हितग्राही के घर गए। इसके बाद बैंक कर्मी शांति राजवाड़े, उद्यान विभाग कर्मचारी अभय गुप्ता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर, हितग्राही का खाता खुलवाया। इसके बाद खाली चेक बुक में दस्तखत करवाकर, यह बोले कि यह चेक बैंक और उद्यान विभाग में काम आएगा। कुछ दिनों बाद हितग्राही को चेक बुक और एटीएम नहीं मिला तो, उन्होंने इस बारे में पता लगाया। इसके बाद पता चला कि खाता एक्सिस बैंक बैकुंठपुर में न खुलकर सूरजपुर जिले के श्रीनगर में खुला है। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS