खराब कैथलैब मशीन की सप्लाई कर 55 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खराब कैथलैब मशीन की सप्लाई कर 55 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
X
मेडिकल उपकरण सप्लाई करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले मध्यप्रदेश के एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पार्थशील हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से उपकरण भेजने का 80 लाख रुपए में सौदा किया और 55 लाख रुपए लेकर डकार गया।

मेडिकल उपकरण सप्लाई करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले मध्यप्रदेश के एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पार्थशील हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से उपकरण भेजने का 80 लाख रुपए में सौदा किया और 55 लाख रुपए लेकर डकार गया। इसके बाद कबाड़ उपकरण भेजकर पल्ला झाड़ लिया।

इससे परेशान होकर संचालक ने उसके खिलाफ राजेंद्रनगर थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेश कटारिया निवासी राॅयल ग्रीन निरंजनपुर थाना लसौड़िया जिला इंदौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक डाॅ. पार्थ स्थापक पार्थशील हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हैं। आरोपी नरेश कटारिया वैष्णवी सेल्स एवं सर्विसेज इंदौर मेडिकल उपकरण विक्रेता है। आरोपी ने मेडिकल उपकरण बेचने डॉ. पार्थ से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अनंत साईं अस्पताल में मेडिकल उपकरण खरीदने का सौदा किया।

इसके बाद आरोपी नरेश ने 84 लाख रुपए कीमत की कैथलैब मशीन को 60 दिन में सप्लाई करने एग्रीमेंट किया। 27 मई 2019 को डॉ. पार्थ ने बतौर एडवांस 20 लाख रुपए दिए। उन्होंने 8 किस्तों में 55 लाख रुपए नरेश को दिए। इसके बाद नरेश ने कबाड़ कैथलैब मशीन भेज दी लेकिन मशीन काे इंस्टाल नहीं किया और न ही आरोपी ने पैसे वापस किए। इससे परेशान होकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Tags

Next Story