विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रायपुर में होगा मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

हतिभूमि न्यूज: रायपुर। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को महासमुंद तथा 31 जनवरी को राजनांदगांव मेडिकल कालेज में स्क्रीनिंग की जाएगी। चार फरवरी को मेकाहारा के क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में इसका आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा कैंसर की निशुल्क जांच, आवश्यकतानुसार रक्त एवं अन्य जांच एवं परीक्षण तथा कैंसर रोग से संबंधित अन्य निदान की व्यवस्था रहेगी।
तीनों स्थानों पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक होने वाले इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में संचालक क्षेत्रीय कैंसर संस्थान डॉ. विवेक चौधरी, कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. मंजुला बेक, डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. राजीव रतन जैन, डॉ. राहुल स्वरूप सिंह, डॉ. दिव्या फ्रांसिस रक्से, डॉ. अखिलेश साहू, डॉ. उमेश देवांगन, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. शान्तनु तिवारी, डॉ. आलोक देवांगन, डॉ. प्रीति राउत, डॉ. अनुशील अंचल वासनिक, डॉ. निकेता जाम्बूलकर, डॉ. सानिया तनेजा, डॉ. अवधेश भारत उपस्थित रहेंगे।
कैंसर को लेकर आम जनों को जागरूक करने के लिए 4 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे मरीन ड्राइव रायपुर से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर तक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विविध कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर रोगियों द्वारा कैंसर के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, कैंसर सर्वाइवर सम्मान, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS