NEET-JEE की मिलेगी मुफ्त कोचिंग : प्रदेश सरकार की पहल, स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की हुई शुरुआत

NEET-JEE की मिलेगी मुफ्त कोचिंग : प्रदेश सरकार की पहल, स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की हुई शुरुआत
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने आज से नीट-जेईई (NEET-JEE) की ऑनलाइन मुफ्त कोचिंग के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग (swami atmanand coaching) की शुरुआत की है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने आज से नीट-जेईई (NEET-JEE) की ऑनलाइन मुफ्त कोचिंग के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग (swami atmanand coaching) की शुरुआत की है। सीएम बघेल ने घोषणा की है कि जल्द ही राज्य सरकार पीएससी (PSC) समेत बाकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत करने वाले हैं। उनका कहना है कि, सभी विकासखंडों में ऑनलाइन कोचिंग (online coaching) खोला जाएगा।

वहीं स्वामी आत्मानंद कोचिंग (swami atmanand coaching) के माध्यम से छत्तीसगढ़ के छात्रों को नीट-जेईई की तैयारी करवाई जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों समेत चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी।

दसवीं में 60% पाने वाले और 12वीं में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी होंगे पात्र

बता दें कि, इस योजना के अनुसार, दसवीं में 60% पाने वाले और 12वीं में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को ही कोचिंग दी जाएगी। 60% से कम अंक पाने वाले छात्र इसके लिए पात्र नहीं होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) के जरिए ही कोचिंग दी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Teaching) ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर कोचिंग सेंटर की स्थापना की है। साथ ही एडमिशन भी शुरू हो चुका है।

विद्यार्थियों और शिक्षकों का नियमित आंकलन किया जाएगा

12 वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र अपने नजदीकी सेंटर में जाकर आवेदन कर सकेंगे। दसवीं में मिले अंकों के आधार पर बच्चों का चयन होगा। एक सेंटर 50 जेईई (JEE) और 50 नीट (NEET) के छात्रों का चयन किया जाएगा। यह कक्षाएं शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होंगी। विद्यार्थियों का नियमित आंकलन और शिक्षकों की कक्षाओं के अध्यापन का भी अवलोकन किया जाएगा और उनका फीडबैक भी लिया जाएगा।

विद्यार्थियों और शिक्षकों की होगी मॉनिटरिंग

हर कोचिंग केंद्र में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषय के लिए नोडल शिक्षक, एक मुख्य नोडल अधिकारी प्रिंसिपल और सीनियर लेक्चरर स्टाफ नियुक्त किए गए हैं। संस्थान विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण कर विद्यार्थियों और पालकों के फीडबैक इत्यादि के लिए मॉनिटरिंग (monitoring) अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।

योजना के क्रियानवयन के लिए निर्देश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इसका ऐलान किया था। कोचिंग की तैयारी को लेकर प्रदेश के हर जिले के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया गया है। CM के ऐलान के अनुसार, शासकीय स्कूलों के 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जानी है।

Tags

Next Story