जरूरतमंदो को मिलेगा निःशुल्क भोजन, कोरोना काल में मददगार होगी 'सीता की रसोई'

जरूरतमंदो को मिलेगा निःशुल्क भोजन, कोरोना काल में मददगार होगी सीता की रसोई
X
जिन परिवारों मे कोविड फैला है या जो परिवार क्वारेंटाइन हो रखे हैं, जिनके यहां खाना बनाने एवं खाने की कमी से परेशानी हो रही हों। उन्हें मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा द्वारा निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मनेन्द्रगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच ने एक बेहतर पहल की है। मंच की महिला शाखा ने सीता की रसोई नाम से सेवा शुरू की है। कोविड काल के दौरान सीता की रसोई पूरी तरह हर वर्गों के लिए निःशुल्क है। जिन परिवारों मे कोविड फैला है या जो परिवार क्वारेंटाइन हो रखे हैं, जिनके यहां खाना बनाने एवं खाने की कमी से परेशानी हो रही हों। उन्हें मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा द्वारा निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जाएगा।

मंच की तेजस्विनी शाखा की अध्यक्ष प्रीति पोद्दार ने बताया कि जो परिवार व जो लोग निःशुल्क खाना प्राप्त करना चाहते है, उन्हें रोज़ दोपहर 12 बजे से पहले फ़ोन कर अपना खाना बुक कराना पड़ेगा। इसके बाद दोपहर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक खाना उनके घर पहुंच जाएगा। वहीं रात 8 बजे से 9 बजे के बीच रात का भोजन घर पहुंच उपलब्ध होगा।

इस नम्बर पर फोन करके मिलेगा भोजन

प्रीति पोद्दार ने बताया कि मंच द्वारा निःशुल्क भोजन मुहैया कराने के लिए मोबाइल नम्बर जारी किए गए है। 7000487648, 9329478521, 9329477200, 7974029015 इन मोबाइल नम्बर पर दोपहर 12 बजे से पहले कॉल करके जरूरतमंद लोग अपना खाना बुक करा सकते हैं। खाना पूर्णतः निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।

Tags

Next Story