पैसों के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद में दोस्त ने कर दी हत्या, पुलिस को करता रहा गुमराह

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि किशोर का दोस्त ही हत्यारा निकला है। मृतक और उसके दोस्त के बीच रकम की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। किशोर की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था।
मामला रायगढ के कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम उच्चभिट्टी का है। पुलिस के मुताबिक गायब नाबालिग युवक लक्षेंद्र उर्फ लक्की खुंटे की उसके करीबी दोस्त चवन खुंटे ने ही हत्या की थी। नाबालिग की लगभग 5 दिन पुरानी लाश ग्राम उच्चभिट्टी से उत्तर दिशा में कोसीर जाने के पगडंडी रास्ता में गांव से करीब 3 कि.मी. दुर सुनसान खपराखार से बरामद किया गया है। मृतक एवं आरोपी ने 10 मार्च की शाम शराब पार्टी की उसके बाद करीबन 75,000 रुपये पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान झूमा झटकी के बाद आरोपी चवन खुंटे ने ब्लेड से मृतक के गर्दन में वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पकड़े जाने के डर से किशोर की लाश को खेत में सुनसान जगह पर पैरा में छिपा दिया था।
जानकारी के मुतबिक नाबालिग युवक ऑनलाईन गेमिंग के वजह से कर्ज में था और उसने आरोपी से उधार लिया था। आरोपी ने पुलिस को बरगलाने के लिए अपहरण की कहानी बनाने के लिए पैसे की मांग का मैसेज नाबालिग के मोबाईल से आरोपी ने अपने मोबाईल और लापता युवक के पिता के मोबाईल में भेजा ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जाये। साथ ही आरोपी ने पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया। गायब होने के दिन ही आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कहीं जाते देखा था साथ ही प्राप्त सीसीटीव्ही में आरोपी के साथ उक्त नाबालिक के साथ होने का एक विडियों प्राप्त हुआ था।
सायबर सेल द्वारा लगातार संदेहियो का कॉल डिटेल एवं सीसीटीव्ही फुटेज का भी एनालिसिस किया गया उक्त पूछताछ, कॉल डिटेल एवं सीसीटीव्ही फुटेज सभी में आरोपी चवन की भुमिका संदिग्ध पायी गयी गई एवं एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा भी अपहृत बालक को अंतिम बार आरोपी के साथ देखा गया था। उक्त सभी आधार पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS