अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 से, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ ने बैठक कर बनाया आयोजनों का प्लान

अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 से, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ ने बैठक कर बनाया आयोजनों का प्लान
X
देश भर की सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 से 20 नवंबर तक सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष की मुख्य थीम सहकार से समृद्धि निर्धारित की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सहकारी समितियों में भारतीय राष्ट्रीय सरकारी संघ नई दिल्ली द्वारा निर्धारित किए गए मुख्य विषय तथा प्रत्येक दिन के लिए दिए गए विषयवार कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने सहित कई अनेक मुद्दों पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है। राज्य संघ के बोर्ड की बैठक 9 नवम्बर को संघ मुख्यालय चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित की गई थी। राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक व भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली शाषी परिषद सदस्य सत्यनारायण शर्मा, मानसेवी संचालक सुरेन्द्र शर्मा, विशेषज्ञ संचालक अशोक अग्रवाल, संचालक अलेक्जेंडर तिर्की, श्रीमती परिणीता साहू, हरीश तिवारी, शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल, पंजीयक प्रतिनिधि व संयुक्त पंजीयक डीपी टावरी, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक व उप पंजीयक एनआरके चन्द्रवंशी शामिल थे।

देश भर की सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 से 20 नवंबर तक सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष की मुख्य थीम सहकार से समृद्धि निर्धारित की गई है। सहकारी सप्ताह के गोष्ठी, सम्मेलन व परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश की त्रिस्तरीय सहकारी व्यवस्था में प्राथमिक, जिला व राज्य स्तरीय सभी संस्थाएं मिल-जुल कर सहकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ द्वारा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ 14 नवम्बर प्रात:11 बजे संघ मुख्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में सहकारी सतरंगी ध्वज फहरा कर किया जाएगा। तत्पश्चात राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ रायपुर कोविड महामारी से निपटने और स्वास्थ्य सहकारी समितियों को मजबूत करने में सहकारिता की भूमिका विषय पर सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। 15 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में सहकारी विपणन, उपभोक्ता, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन विषय पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या., टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। 16 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में सहकारिता के लिए व्यापार करने में आसानी विषय पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या., कुरूद, जिला धमतरी में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

20 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय समावेशन, सहकारिता के माध्यम से डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया विषय पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., रायपुर के सभागार में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Tags

Next Story