बेमेतरा में भी पूर्ण लॉकडाउन, दफ्तर, व्यापार और शराब दुकान भी बंद

बेमेतरा में भी पूर्ण लॉकडाउन, दफ्तर, व्यापार और शराब दुकान भी बंद
X
10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, मेडिकल, शासकीय और इमरजेंसी वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई हिस्सों में पूर्णबंदी का दौर अब भी जारी है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में भी पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है कि जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर ले 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, सरकारी दफ्तर, व्यापार के साथ-साथ शराब दुकान भी बंद रहेगा। इसके अलावा बिना वजह बाहर घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी। मेडिकल, शासकीय और इमरजेंसी वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

पढ़िए आदेश:-











Tags

Next Story